नीम कॉरिडोर में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा 200 नीम के पौधे लगाए गये।

रिपोर्ट नरेंद्र कुमार परमार
पेटलावद। सांस लेने के लिए हवा, खाने के लिए भोजन, शरीर की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ती और प्रकृति के संतुलन के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के द्वारा नीम कॉरिडोर में 200 नीम के पौधे लगाने का जो पुनित कार्य आज हरियाली अमावस्या पर किया जा रहा है, वह साधुवाद के पात्र है। उक्त बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार ने रविवार को हरियाली अमावस्या पर नीम कॉरीडोर में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा 200 नीम के पौधो का रोपण करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि हमें इनकी साज सवार बच्चों के जैसे करना है। केवल पौधा रोपण से ही हमारी जवाबदारी पूर्ण नहीं होती है उसके साथ साथ हमें इसको बड़ा करने का संकल्प भी लेना होगा।
इस मौके पर उन्होंने सभी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर अलग अलग पौधे रोपे और एक एक सदस्य ने एक एक पौधे की जवाबदारी लेते हुए उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश यादव ने कहा कि नीम कॉरिडोर पर पिछले एक वर्ष से लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर कार्य कर रहा है, और नगर को नीम कॉरिडोर की बड़ी उपलब्धी देना हमारा लक्ष्य है।
इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन लायन प्रबोध मोदी, झोन चेयरपर्सन लायन रविराज पुरोहित, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुरेश प्रजापति, सचिव जीवन भंडारी, कोषाध्यक्ष लायन वीरेंद्र भट्ट, नवीन वैरागी, दीपक सोलंकी, रोहित मौन्नत, चेतन कटकानी, सुनिल राठौड़, अखिल जैन, उषा प्रजापति, लक्ष्मी वैरागी, जिज्ञासा भट्ट, अमिता भंडारी, शिवानी सोलंकी, अनिता प्रजापति, रागिनी जैन सहित आसपास के किसान व अन्य लोग उपस्थित रहे।