खर्राघाट शिव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से दर्शन करने पहुंचे भक्त

रिपोर्ट नारायन तिवारी
तेंदूखेड़ा जनपद के हरदुआ हाथीघाट व्यरमा नदी के तट पर खर्राघाट में धार्मिक दृष्टि के साथ क्षेत्र के लोगो की आस्था का केंद्र शिव मंदिर यहां विराजमान शिव पार्वती लोगो को मंत्र मुग्ध कर देता है मंदिर परिसर मां पार्वती मंदिर भगवान गणेश जी बाला जी सरकार भगवान विश्वकर्मा जी विराजमान है क्षेत्र वासी यहां बड़ी आस्था से पूजन पाठ और दर्शन को बड़ी संख्या में आते है
पवित्र सावन महीने में आज सोमवार को शिव भक्तों की बड़ी भीड़ देखने को मिली वही सुबह से पंडित नीलेश उपाध्याय द्वारा रुद्राभिषेक हुआ जो की निरंतर चलता रहा
मंदिर पुराजी श्री कमलेश उपाध्याय जी ने बताया कि मंदिर कई वर्षो प्राचीन है यहां क्षेत्र भर से लोग दर्शन करने आते रहते हैं
बड़ा ही धार्मिक स्थल है पास से ही व्यरमा नदी निकली हुई हैं जो भक्तो को बड़ा ही लुभाती हैं
तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र का बड़ा प्रसिद्ध धाम है