स्वच्छता अभियान में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अन्य निकायों के लिए प्रशिक्षण
रिपोर्ट-नितिन पटैरिया
जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई नगर पालिका विगत वर्षों से स्वच्छता में बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है,नवाचार के कई कार्यों सहित हाल ही में स्वच्छता अभियान 2023 में प्रथम रैंक हासिल की थी,इन्हीं सब उपलब्धियों के परिणाम स्वरूप खुरई नगर पालिका को प्राथमिकता देते हुए प्रशिक्षक के रूप में अन्य निकायों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए चुना गया है,जिसके अंतर्गत आगामी 9 एवं 10 अगस्त को खुरई नगर पालिका द्वारा निकाय के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें सागर तथा दमोह जिले की लगभग 23 निकायों से प्रशिक्षण शिविर में संबंधित कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित होंगे प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से कौशल विकास,प्रशिक्षण,एवं एक्सपोजर विजिट उपलब्ध कराई जाएगी,शिविर का मुख्य उद्देश्य
कार्यक्षमतावर्धन,नवाचार,इकाइयों का उचित संचालन,कचरा प्रबंधन,जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी सहित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है,साथ ही संचालित इकाइयों का प्रत्यक्ष भ्रमण कराना,निकाय की सफाई व्यवस्था से अवगत कराने,स्मारकों पार्कों की उचित देखभाल,सफाई सहित अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे की अन्य निकाय भी आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम हासिल कर सकें।