सिंगरौली जिले के गन्नई ग्राम पंचायत के कटदहा में खुला बोरवेल पाया गया

रिपोर्टर- डी.आर.वर्मा
सिंगरौली जिले के गन्नई ग्राम पंचायत कटदहा के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर खुला बोरवेल है आपको बता दे की ग्राम पंचायत कटदहा के सरपंच,सचिव एवं उप यंत्री पीसीओ मौके पर जाकर पंचनामा कराकर सत्यापन प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जारी कर दिए आलम यह है कि अभी भी यहां का बोरवेल है पूरी तरह से खुला है किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है और कोई भी छोटा सा मासूम हादसे का शिकार हो सकता है
हालांकि ग्राम पंचायत क्षेत्र कटदहा जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा प्रमाणित किया गया है कि सभी शासकीय और प्राइवेट खुला एवं असुरक्षित नहीं है।