विजय जैन मित्तल ने किया शिर्डी वाले श्री साईं बाबा का दर्शन

रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल
शिर्डी वाले साईं बाबा की होती है अदभुत महिमा
दल्लीराजहरा। दबंग केसरी।
शिर्डी वाले श्री साईं बाबा का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ विजय कुमार जैन मित्तल को।दल्लीराजहरा के विजय जैन मित्तल का बुलावा आया था शिर्डी साईं नगर से जिसके चलते विजय मित्तल द्वारा शिर्डी साईं नगर जाकर शिर्डी वाले साईं बाबा का दर्शन किया। विजय मित्तल ने बताया कि बहुत दिनों से शिर्डी साईं नगर जाने का विचार बन रहा था पर कोई ना कोई अड़चन के कारण नहीं जा रहे थे एक बार तो जाने के एक दिन पूर्व ही टिकट केंसल करना पड़ा और शिर्डी साईं नगर नहीं जा पाये पर कहते हैं कि जब-जब बाबा का बुलावा होगा तो भक्त जरूर पहुंचेगा। ठीक उसी तरह बीते हफ्ते शिर्डी वाले साईं बाबा का बुलावा आया और अचानक से परिवार के साथ विजय मित्तल शिर्डी साईं नगर जाकर शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करे। विजय मित्तल ने बताया कि मैंने जब जब सोचा शिर्डी जाना है तब-तब नहीं जा पाया और जब जब बाबा का बुलावा आया है तब-तब शिर्डी वाले साईं बाबा का दर्शन करने शिर्डी जरूर गया हूं और शिर्डी वाले साईं बाबा का दर्शन भी किया हूं। विजय मित्तल ने बताया कि इस बार शिर्डी साईं नगर में बहुत कुछ चमत्कार देखने मिला जिसे देखकर बहुत ही आश्चर्यजनक लगा। शिर्डी साईं नगर साईं बाबा के दर्शन करने विजय मित्तल के साथ कामिनी जैन, विकास जैन और आरची जैन भी गए थे। विजय जैन मित्तल द्वारा शिर्डी साईं बाबा का दर्शन किया गया साथ ही एलोरा की गुफाओं का भी आनंद लिया इसके अलावा बारह ज्योतिलिंग में से एक ज्योतिलिंग घृष्णेश्वर मंदिर में जाकर बारहवें ज्योतिलिंग का भी सावन मास में दर्शन कर गंगा जल अर्पित किया गया। विजय मित्तल ने बताया कि शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने के बाद एलोरा,औरागंबाद, खुलताबाद में भी जाकर भगवानों के दर्शन किये। पुरे सफ़र में रमेश वाध, जगदीश मोरे, सागर कालमकर भाईयों का जबरदस्त सहयोग था जिनके द्वारा समय-समय पर पुरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।