अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत जिला पांढुरना की कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष योगेश सोनेकर ने की गठित

संवादाता संदीप भक्ते
जिला पाँडूरना सौसर आज अखिल भारतीय रविदासया धर्म संगठन की पाँडूरना जिला कार्य समिति कि घोसना जिला अध्यक्ष योगेश सोनेकर के द्वारा सभी वरिष्ठ पधादिकारी कि अनुसंशा के आधार पर कि गई साथ ही समिति के पदाधिकारीयो को सौंपी गई जिम्मेदारियां कि समाज हित मे क्या सेवा देना है ईस विसय को लेकर भी चर्चा की गई सभी समाज के वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं भी उपस्थित रहीअखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला कार्यकारिणी पांढुर्णा की घोषणा की गई है। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए पांढुर्णा जिला अध्यक्ष योगेश सोनेकर ने बताया कि पांढुरना अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुखदेव जी महाराज प्रदेश अध्यक्ष माधोंसिंहजी अहिरवार प्रदेश सचिव श्री श्याम जी अहिरवार के निर्देशानुसार निम्नलिखित जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीयों की घोषणा की गई है। 1. श्रीमती पूर्णिमा जी गोण्डे, पांढुरना (उपाध्यक्ष) 2. श्री देवाजी गोण्डे,पांढुरना (उपाध्यक्ष) 3. श्री घनश्यामजी चांदेकर, पांढुरना (सचिव) 4. श्रीमती सविता सोनेकर, सौसर(सहसचिव) 5. श्री सुरेंद्रजी वाघमारे, जोगनीखापा सौंसर (विधि सलाहकार) 6. श्री मंगलेशजी अधोडकर, सौसर(संगठन मंत्री) 7. श्री शैलेशजी चांदेकर, पांढुरना(संगठन मंत्री) 8. श्री भावरावजी बिघाने, सौसर(कोषाध्यक्ष) 9. श्री राजेंद्रजी जाटव, पांढुरना (सदस्य) 10. श्री हेमराजजी तांडेकर, पारडसिंगा(सदस्य) 11. श्री एकनाथजी तांडेकर, खैरीपंथा पांढुरना(सदस्य) 12. श्री डोमाजी कुर्वेकर, घोटी सौसर(सदस्य) 13. श्री इंद्रदीपजी बिरजू सोनेकर, बड चिचोली(सदस्य) 14. श्री दिलीपजी मोहबे, अंबाडा नांदनवाड़ी(सदस्य) 15. श्री संजयजी चांदेकर, पांढुरना (सदस्य) 16. श्री संजयजी सोनेकर, उटेकाटा सौसर(सदस्य)
हम आशा करते हैं कि आपको दिए गए एवं जिम्मेदारी को ध्यान में रखकर यह कार्य यशस्विता से करेंगे ऐसी अपेक्षा करते हैं, आपके सामाजिक कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं संगठन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
समाज के सभी सदस्यों की तरफ से आपको हार्दिक बधाई जय गुरूदेव धनगूरूदेव