शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में दीक्षारंभ समारोह संपन्न।
रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर /पलारी। सोमवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में दीक्षारंभ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि टंकराम वर्मा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सम्लित हुए। समारोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नवीन सत्र में प्रारंभ होने वाले विषयों और महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया और नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी गई।
जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष योगेश चंद्राकर के द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की पहले प्रवेश उत्सव मानते थे अब नये शिक्षा नीति लागु होने से दीक्षारंभ समारोह मना रहे है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के द्वारा कहा गया की छात्र एवं छात्राएं जब महाविद्यालय में प्रवेश लेते है तो उसकी रौनक उसी तरह बढ़ जाती है, जिस तरह फूलों के पौधों में नए नए फूल आने से होता है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है जन जागृति बढ़ाकर बच्चो को महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
‘दीक्षारंभ की परंपरा प्राचीन कालीन गुरु परंपरा है – मंत्री टंकराम वर्मा
उन्होंने कहा की दीक्षारंभ की परंपरा प्राचीन कालीन गुरु परंपरा है जिसे पुनः प्रकाश में लाने का काम भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने किया है ‘
शासकीय नवीन महाविद्यालय, वटगन में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में सम्मिलित होकर छात्रों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। शिक्षा केवल डिग्री और नौकरी के लिए नहीं अपितु व्यक्ति के सर्वांगीण विकास, अच्छे व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है जिसके लिए भारत सरकार की नई शिक्षा नीति जिसे अब तक कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने दिया उसे विष्णुदेव सरकार लागू करने जा रही है।
ये रहे उपस्थित डॉ सनम जागड़े जिलाध्यक्ष भाजपा बलौदाबाजार, अजय राव भाजपा प्रदेश कार्य समिति, धनीराम धिवर छाया विधायक भाजपा कसडोल, तेजराम वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, महेंद्र साहू मंडल अध्यक्ष संडी, कुमारी बाई वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत वटगन, उमेश यदु अध्यक्ष भाजयुमो मंडल संडी, निर्मला रजक अध्यक्ष महिला मोर्चा संडी, यशवर्धन वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी,ओमप्रकाश वर्मा, लीलाधर साहू, महामंत्री विजय कोशले, दौलत यादव,मिथलेश मुकेश साहू, डागेश्वर वर्मा,जायभारत कनौजे,श्यामू साहू, राजेश वर्मा, हिमांशु वर्मा, प्रमोद वर्मा, मदन साहू, मोकेश चंद्राकर, केशव साहू, रवि श्रीवास्तव महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे, सहायक प्रध्यापक शैलेन्द्र कुमार वर्मा, श्री राम प्रकाश जोशी, प्रवीण कुमार पैकरा, हरिदत्त साहू, प्रशांत आनंद शुक्ला, उमेश श्रीवास, पुष्पा वर्मा, डॉ . नोहर सिंह डहरिया, वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक टुकेश साहू, कुणाल सेन, रोहित साहू, उल्लाध, चित्रगुप्त, राजू,मीनू, तनु, गोमती, एवम् स्त्याप्रकाश कुर्रे, दीपेश, टोकेश्वर, कोमीन, वंदना, छामा, नीलम ,वेदय, चेतन, मिथलेश, लक्ष्मी, शालनी, कंचन सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राये बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।