गणेश उत्सव पर निकाली गई चलित झिलमिल झांकिया

मनावर – समीपस्थ ग्राम वायल ओर करोली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में झिलमिल चलित झांकिया निकाली गई राहुल , गजानंद पटेल ने बताया कि वायल दो झाँकीया निकाली गई जिसमें श्रीगणेश मित्र मंडल वायल द्वारा जय बाबा केदारनाथ की झाँकी तथा श्री बजरंग मित्र मंडल द्वारा श्री शनिदेव व हनुमानजी की झांकी निकाली गई वही दीपक पाटीदार, राजू पाटीदार ने बताया की करोली में न्यू प्रभात मित्र मंडल द्वारा श्री राम की लीलाओं पर झांकी सजाई गई, सुदर्शन मित्र मंडल द्वारा श्री भोलेनाथ की लीलाओं को बताया गया वही श्री कृष्णा मित्र मंडल द्वारा श्रीराम द्वारा रावण वध व हनुमानजी की लीलाओं की तथा भोलेनाथ का भूत अवतार की आकर्षित झाँकी निकाली गई। झिलमिल झांकियो को निहारने के लिए आसपास ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा। झांकियो में आकर्षण विघुत लाइटनिंग, बच्चो के लिए खिलौने की दुकानें भी सजी थी। झांकी में ढोल नगाड़ों ताशे एवं dj पर भक्त थिरकते नजर आ रहे थे । झांकियो में सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस कर्मियों तथा ग्राम सेवा दल द्वारा सुचारू रूप से सम्भाली गई ।
रिपोर्टर – हरिओम दिनेश पटेल