आगामी 11 जुलाई 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए रणनीति तैयार किया गया,

रिपोर्टर शिवानंद निर्मलकर
कर्मचारियों का 9 सूत्री मांग है जिसमे मुख्य मांग नियमितीकरण और स्थायी करण, पूर्व सरकार के द्वारा अपने घोषणा पत्र में दै. वे. भो. को रेगुलर करने की बात रखी गई लेकिन अपने कार्यकाल में सिर्फ अस्वासन ही दिया । कही इसी प्रकार भी वर्तमान में सरकार ने अस्वासन में कर्मचारियों को रख न दे ऐसा सोच कर्मचारियों को है एक तरफ 100 दिन में कमेटी गठित कर के पोस्टर पोस्टर चला रहे है हम अपने वादा को पूरा किया न आज तक कमेटी की कोई रिपोर्ट आया न कुछ निर्णय लिया गया क्या सरकार बनने के बाद ठंढ़े बस्ते में चला गया की कर्मचारियों को नजर अंदाज किया जा रहा है। इस लिए दै वे भो अपने मांग को पूरा कराने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने के लिए रणनीति तैयार किया गया