बटियागढ़ शासकीय माध्यमिक शाला आलमपुर स्वच्छता अभियान

रिपोर्टर मुकुल असाटी
बटियागढ़। तहसील बटियागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलमपुर के शासकीय माध्यमिक शाला
आलमपुर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शिक्षक रहे
एवं समाप्त ग्रामवासी मौजूद रहें एवं छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। छात्र प्रिंस नीरज हेमराज राघविंद सत्यानंद भागवत रूपेश अंजलि सिवानी नेहा प्रियंका सभी छात्र रहे प्राचार्य शिक्षक संतोष विश्वकर्मा एवं सभी अतिथि शिक्षक रहे