पशुधन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया डा : जगनाथ बघेल

पत्रकार : संतोष यादव
बस्तर / संभाग बर मे दरभा ब्लॉक में आज दिनांक 3-8-2024 को ग्राम पंचायत तीरथगढ़ में पशु चिकित्सालय दरभा के अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा पशुधन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जगनाथ बघेल सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के द्वारा मुर्गी घर का निर्माण, उसकी देखभाल, टीकाकरण, मुर्गीयों के लिए दाना बनाने की तरीका, कृत्रिम गर्भाधान, गाय एवं बकरीयों में टीकाकरण करने की जानकारी दी गई।
अतः इसी के साथ ही पशु सखियों को टीकाकरण एवं डीवर्मिग करने का प्रायोगिक परीक्षण दिया गया। शिविर में पशुओं और मुर्गियों को टीकाकरण, डीवर्मिग किया गया।
इस शिविर में एम्बुलेटरी क्लिनिक के अधिकारी सचिन कुमार सेठिया सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, देवेन्द्र कुमार बैस, प्रधान संस्था से रहमान और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।