फोजी सेवानिवृत्त होने पर अपने गाव आने पर परीवार एंव गाव वासीयो ने भव्य स्वागत किया

रिपोर्टिंग बालकृष्ण बडेरा
बाबूलाल जी लोधी के सुपुत्र एवं दिलीप लोधी जितेंद्र लोधी के छोटे भाई कमलेश लोधी
भारतीय सेना B S F में अपनी 22 बर्ष की सेवा देकर सेवानिवृत्त हो कर अपने घर आने पर टोंक कलां एवं नगर टोंक खुर्द मे भव्य स्वागत किया गया जिसमे सर्व प्रथम टोंक कला
लोधेश्वर सेवा समिति द्वारा एवं
राहुल किराना द्वारा भव्य स्वागत किया गया भूपेंद्र लोधी, राहुल लोधी, नकुल देवी सिंह लोधी प्रेम लोधी लोकेश लोधी रितेश लोधी,गब्बर लोधी चेतन लोधी राजकुमार लोधी यश
अभिराज मयंक अंकित नीलेश परमार अभिषेक योगेश विसाल अनुज विकास दीपक द्वारा नगर टोंक खुर्द में भव्य जुलूस निकाला जिसमे समस्त समाज जानो ने स्वागत कर बधाई दी