11 साल में तीन वादों के बाद भी लागू नहीं किया गया एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट

नरसिंहगढ़ एमपी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर एडवोकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि 2012 से 2023 के बीच मुख्यमंत्री तीन बार वकील पंचायत के आयोजन कर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वादा कर चुके हैं लेकिन आज तक इस विषय में सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया कुछ वर्षों से घटनाएं बढ़ रही है इससे प्रदेश के वकीलों में नाराजगी है सरकार के प्रति विश्वास भी कम हो रहा है इसलिए इस एक्ट को तुरंत लागू किया जावे ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा एडवोकेट धूल सिंह यादव वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र रघुवंशी दामोदर उदावत भूपेंद्र त्रिवेदी, शाहिद सैफी, मनोज मालवीय संतोष सक्सेना राजेंद्र विश्वकर्मा संजय साहू चंद्र प्रकाश डांगी प्रदीप सक्सेना सुरेश लववंशी प्रवीण सक्सेना शम्मी कपूर महेश शर्मा आदि शामिल थे
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना