गौतमपुरा इंदौर मुख्य मार्ग पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, घायलों को इंदौर किया रेफर

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
गौतमपुरा मप्र। सुबह 8,बजे इंदौर से आ रही कार क्रमांक एम पी 09 एस एफ 4693 को इंदौर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच जी 1246 ने टक्कर मार दी जिसमे सवार एक महिला को गंभीर चोट आई जिसका महावीर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है पुलिस जांच कर रही है
रोज रोज हो रहे हादसे पर जनता का रोष हैँ, गौतमपुरा के तीनो चौराहे पर अतिक्रमण और रोड़ की साइड पटरी नही हैँ, वाहनों को ओवरटेक करने में हो रहे हादसे, वहा पर ना तो स्पीड ब्रेकर हैँ ना रोड़ दुरस्त, मुख्य मार्ग होने से रोड़ पर उज्जैन, नागदा रतलाम, इंदौर बेटमा देपालपुर से जोड़ने वाला एक मात्र रोड़ हैँ, जिसको प्रसासन और जनप्रतिनिधि को अपना ध्यान आकर्षित करना होगा, नही तो कब तक मासूम रोज रोज ऐसे हादसों के शिकार होते रहेंगे,