रिंजन बाबा मंदिर के श्रंगारित स्वरूप ने दर्शनार्थियों को लुभाया।

रिपोर्ट दिनेश समाधान
बिस्टान। पवित्र देवमास के चलते सर्वत्र धर्म की बयार बह रही है। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं का उत्साह सिर चढ़कर बोला।अल सुबह से शिवालयों पर पूजन अर्चन के लिए कतारें लगी रही। मंदिरों को सजाया गया।रुद्राभिषेक और भजन कीर्तन के आयोजन हुए। रिंजन बाबा मंदिर, डेरेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों पर रात्रि में भगवान के श्रृंगारित स्वरूप देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ से गलियां सरोबार रही।