अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया से शिवगंगा द्वारा निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा

रिपोर्टर ललित कुमार उपाध्याय
राणापुर। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया से राणापुर नगर तक निकाली गई। जिसमे सेकडो कावड़िए हुए सम्मिलित। श्रावण माह शिव भक्तो के लिए अपार श्रद्धा व भक्ति का माह है। इस माह में शिव भक्त, महादेव, भगवान शिव को मनाने व अलग अलग तरीके से पूजा अर्चना करते है । झाबुआ जिले के कई तीर्थ स्थलों से गंगा जल, नर्मदा जल, भरकर कावड़िए अपने अपने गांव पहुंचते है। आज रानापुर नगर से 12 किलोमीटर दूर अति प्राचीन शिव मंदिर देवलफलिया में,सेकडो कावड़िए शिव गंगा के नेतृत्व में एकत्रित हुए। गांव गांव से आए हुए कावडियो, शिव भक्तो द्वारा हाथ मुंह धो, पंचलिंग महादेव के दर्शन किए गए। दर्शन के पश्चात शिव भक्तो द्वारा अपने अपने, कलस में नर्मदा जल भर, कावड़िए कतार बंद तरीके से खड़े हुए। देवलफिया से रवाना होकर राणापुर पहुंचे। राणापुर नगर पहुंचने के बीच, श्रद्धालु शिव भक्तो द्वारा सभी कावड़ियो का भव्य स्वागत किया गया। सभी कावड़ियों को केले की प्रसादी वितरण की गई ।