पलिया परिवार की बहू पहुंची सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर नारी में माँ दुर्गा का वास – डॉ अमृता राजे पलिया

रिपोर्ट लखन सिंह
नर्मदापुरम =पलिया परिवार की बहु पहुंची बनखेड़ी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया आयोजित “सखी री सावन मन भायो” हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति डॉ अमृता राजे पलिया साथ में अतिथि श्रीमति सरिता मालानी,पार्षद अतिथि श्रीमति नीतू पांडे भी उपस्थित रही।सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई। इसके पश्चात सरस्वती परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक आयोजन से हुई।बच्चियों ने पर्यावरण पर बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को डॉ अमृता राजे पलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हर नारी में दुर्गा है,ज़रूरत है हमे अपनी शक्ति एवं ऊर्जा पहचानने की,सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की। साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ की सरस्वती विद्या मंदिर में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ हमे हमारी भारतीय परंपरागत संस्कृति से भी अवगत कराया जाता है।इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की वंदन करके किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हमारी संस्कृति को हम किस प्रकार संरक्षित व सुरक्षित कर सकते हैं और हमारी धरती माता को किस प्रकार की पीड़ा सहन करनी पड़ती है इस विषय पर नाटक प्रस्तुत करके प्रस्तुत किया गया साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों की माता को बुलाया गया उनसे भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की बातचीत की गई और विद्यालय स्तर पर मातृशक्ति समिति का गठन किया गया जिसमें मातृशक्ति समिति के अध्यक्ष श्रीमती यागवती वर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती ज्ञानवती कुशवाहा और सचिव श्रीमती शोभा व्यास दीदी को सर्वसम्मति से चुना गया इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी दीदीयों द्वारा अभिभावक माता के लिए सुहाग वितरण,भजन,नृत्य आदि कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त महिलाओं से भेंट की।डॉ श्रीमति अमृता राजे पलिया ने सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा आमंत्रण हेतु आभार व्यक्त किया।