हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ की कावड़ यात्रा बड़े धूमधाम से निकाल गई

रिपोर्ट नीरज सेन की
लटेरी में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ की कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकल गई भक्त गान डीजे की धुन पर नाचते दिखाई दिए तो कहीं ढोल पर नाचते दिखाई दिए गए बड़ी मादागन से जल भरकर ग्राम महावन नेवली पूरा लटेरी मुख मुख मार्ग से होती हुई छोटी मादागन पहुंची और बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक किया महा आरती हुई और प्रसाद वितरण किया
*इसी अवसर पर जगह-जगह बाबा भोलेनाथ के भक्तों का हुआ स्वागत
ईसी को देखते हुए श्याम गार्डन के सामने राष्ट्रीय सर्व सेन समाज संगठन द्वारा बाबा भोलेनाथ की कावड़ यात्रा के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ को फूल बरसा कर चाय पानी कराया गया इसी के साथ सभी शिव भक्तों ने आशीर्वाद प्रदान किया
समस्त कार्यकर्ता इस प्रकार तहसील अध्यक्ष नीरज सेन केस शिल्पी अध्यक्ष बलराम सेन तहसील कोषाध्यक्ष श्याम सेन तहसील महामंत्री नितेश सेन तहसील सचिव बृजेश सेन तहसील मीडिया प्रभारी नंदू सेन हरिओम सेन कान्हा सेन समंदर सेन सीताराम सेन गोलू सेन सागर सेन मुकेश सेन नीरज सेन अंकित सेन एवं समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे