Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

डॉ रमन सिंह जैसे जनप्रतिनिधि राजनांदगाव का सौभाग्य है

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर

पिछले शासन काल में राजनांदगाव जिले की जो उपेक्षा और दुर्दशा की गई यह सत्य किसी से छूपा नहीं है,,,शहर में विकास को तो पूर्ण विराम लगा ही दिया गया था बल्कि कुछ सरकारी दफ्तर और सुविधाएं यहां से उठाकर अन्यन्त्र स्थानंत्रित करके एक तरह से राजनैतिक विद्वेष जैसा था,

*कहावत है अति का अंत निश्चित है,,,और यही हुआ भी प्रदेश की सुबह हुई प्रदेश में भाजपा की सरकार के रूप में सुशासन आया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के अनुभवी हांथो में प्रदेश पुनः विकास और सौहाद्र की ओर दौड़ पड़ा है,,,*

*प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष बने अनुभव की खान,15 साल मुख्यमंत्री रहे फिर भी धरती से जुड़े,विनम्र और शालीन राजनांदगाव के लोकप्रिय विधायक डॉ रमन सिंह जी,,,तो राजनांदगाव का भी समय सुधरा विकास की नई गाथा प्रारम्भ हुई और इसे गतिशीलता दे रहे हैं वर्त्तमान सांसद श्री संतोष पांडे और अपनी सतत सक्रियता और जनता के बीच रहने वाले आमजन के लाड़ले पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी,,,*

*राजनांदगाव मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बेहतर करने जनता को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करने विगत दिवस 14 एमबीबीएस चिकित्स्कों की नियुक्ति एक स्वागत योग्य घोषणा है इससे राजनांदगाव की जनता को चिकित्सा में बहुत राहत मिलने लगेगी और चिकित्सकों की कमी से जो अव्यवस्था हो रही थी वह अब नहीं रहेगी,,,*

*राजनांदगाव में खेलकूद की गतिविधियां विशेष कर हॉकी में पुरे देश में विशिष्ट स्थान रखती थीं इसी व्यवस्था और खेलों में पुनः स्वर्ण युग की वापसी का महंती प्रयास डॉ रमन सिंह जी के प्रयास से हुआ और केंद्रीय खेल मंत्रालय से रु 35 करोड़ के राशि आबंटन की घोषणा हुई जिससे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का उन्नयन और दिग्विजय स्टेडियम में सुविधाओं के विकास होगा फलतः राजनांदगाव जो पूर्व में हॉकी की नर्सरी कहलाती थी से पुनः खेलों के सितारों के उदय की संभावनाएं बनी हैं,,,*

*अभी तो यह शुरुवात है आगे अभी बहुत कुछ राजनांदगाव की बेहतरी और विकास के लिए होना,,,इसे यहां की जनता का अपने वोट के सही उपयोग का नतीजा भी समझ सकते हैं,,,यह एक सिख भी है उन विधानसभा, लोकसभा क्षेत्रों की जनता के लिए जहाँ लोग मतदान करने नहीं निकले और उनकी इस गैर जिम्मेदारी की वजह से वोट प्रतिशत कम रहा इसलिए अब से सजग होकर वोट करने निकलें जिससे सही जनप्रतिनिधि देश के हर शहर,गांव और कस्बे में कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं,,,और पूरा देश में इसी तरह से विकास की गाथाएँ बन सकती हैं और यह हम आम मतदाता ही कर सकते हैं,,,

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!