मां शबरी के राम कावड़ यात्रा की शुरुआत 5हजार से अधिक कावड़ यात्री हुए शामिल

रिपोर्टर रवींद्र सिसोदिया
नालछा/मां शबरी के राम कावड़ यात्रा बड़ी धार्मिक माहौल में सोमवार को निकाली गई डेढ़ सौ गांव से करीब 5 हजार कावड़ यात्री इस यात्रा में शामिल हुए ।बोल बम के जय घोष से पूरा वातावरण धर्म मय हो गया वहीं केसरिया पताकाओ के गांव के बीच निकली यह यात्रा करीब 3 किलोमीटर लंबी थी। 300 से अधिक मंदसौर से कावड़ यात्रियों का स्वागत हुआ ऐतिहासिक कावड़ यात्रा समरसता का संदेश दे गई।
मां शबरी के राम कावड़ यात्रा का मुख्य रूप से धर्म जागरण तथा धर्म की जड़ों को मजबूत करने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से निकल जा रही हैं इस वर्ष अभी यात्रा का स्वरूप बहुत ही अभूतपूर्व था। नालछा खंड की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा निकाली गई।
महा आरती के साथ कावड़ यात्रा का हुआ शुभारंभ
भक्ति वात्सल्य मां शबरी एवं संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की तपोस्थली काकड़ा खो से सुबह 9:00 बजे कावड़ यात्रियों ने विशेष पूजा अर्चना महा आरती के साथ कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया था। जय जय सियाराम वह बोल बम के जय घोष के साथ यह यात्रा शुरू हुई