रास्ते में कीचड़, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं

रिपोर्ट सतीश मुंदड़ा
बदनावर -तहसील के ग्राम काछी बड़ौदा में रतागढ खेड़ा मार्ग पर करीब 200 परिवार की बस्ती रहतीं हैं इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को भारी किचड़ होने से आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है वहीं पढ़ने वाले बच्चों को तो निकला ही नहीं जा रहा है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।
इस मार्ग पर कई किसानों के खेतों में जाने का रास्ता भी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इस संबंध ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया उसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस मार्ग पर मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान भी मोजूद है जहां पर किसी की मौत होने पर भी ले जाने के लिए ट्रेक्टर का सहारा लेना पड़ता है।
मार्ग पर रहने वाले मम्मुपटेल ने बताया कि चुनाव के वक्त बड़े बड़े वादे करते हैं उनके वादे भी झूठे साबित हों रहें हैं।
जाकिर पटेल, मुकेश राठौड़, राजाराम जाट, आरिफ पटेल,वहीद पटेल सहित ग्रामीणों ने मांग की शिघ्रता से मार्ग की समस्या हल नहीं की तो हमें ग्राम पंचायत का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।