ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू

कोडरमा।परिवहन चालान का समय घटाने के विरोध में ट्रक मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.ट्रक मालिकों के हड़ताल की वजह से लगभग 5 करोड़ के स्टोन चिप्स का कारोबार प्रभावित हुआ है.बता दें कि डोमचांच के साथ-साथ कोडरमा जिला के सबसे बड़ा आय का स्त्रोत स्टोन चिप्स कारोबार है.डोमचांच में पांच सौ से ज्यादा ट्रक हैं.जो इस कारोबार से जुड़े हैं.ट्रकों के स्ट्राइक की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है.हड़ताल की वजह से दर्जनों ट्रक कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित महेशपुर से लेकर रायडीह मोड़ तक खड़े हैं.हड़ताल के पूर्व डोमचांच ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने एक बैठक की. एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि पेट्रोल पंप,होटल व गैरेज या किसी खाली स्थल पर लोड या खाली व्यवसायिक वाहनों पर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई न हो.अगर कोई वाहन बिना चालान,ओवरलोड व अन्य कागजात के अभाव में पकड़ा जाता है,वैसे में वाहनों को जुर्माना कर छोड़ दिया जाये
————————————————
एसोसिएशन ने प्रशासन से की ये मांग
डोमचांच थाना क्षेत्र में पिछले दो साल से निश्चित समय को छोड़ कर व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश निषेध है. नो इंट्री का समय संध्या चार बजे से रात नौ बजे तक रखा गया है. इसे संशोधन करते हुए संध्या छह बजे से रात आठ बजे तक निर्धारित किया जाये. साथ ही इसका स्थान रायडीह मोड़ के पीछे से किया जाये, क्योंकि महेशपुर, चैनपुर भी एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. ऐसे स्थल पर किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ट्रक मालिकों ने बताया कि खनन विभाग कोडरमा द्वारा परिवहन चालान का समय 23 सितंबर 2023 से 23 घंटे का ही दिया जा रहा है.ऐसे में सभी व्यवसायिक वाहनों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.ट्रक मालिकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि लाइसेंसधारी क्रशर को उपलब्ध करायी गयी माइनिंग चालान की सूची ट्रक एसोसिएशन या व्यवसायिक वाहन के मालिकों को उपलब्ध करायी जाये,ताकि माइनिंग चालान सभी व्यवसायिक वाहन को सुलभता से सरकार के निर्धारित रॉयल्टी भुगतान के साथ मिल सके.वहीं ट्रक मालिकों ने यह भी कहा कि आज से पूर्व में पकड़े गये खनिज लोड वाहन पर जिला टास्क फोर्स द्वारा झारखंड सरकार के अधिनियम राजसात के तहत मामला दर्ज कराया गया है.उस अधिनियम के अनुसंधान के क्रम में उदारता पूर्वक कार्रवाई करते हुए विमुक्त करने की कार्रवाई हो,क्योंकि सभी पकड़े गये वाहन विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऋण पर लिया गया है.डोमचांच ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व सचिव विजय सिंह ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उम्मीद है शासन-प्रशासन हमारी मांगों को लेकर उचित निर्णय लेगा.मौके पर राजेंद्र मेहता, शंभु मेहता, सुभाष मेहता, राजेंद्र मेहता, मनोज मेहता, प्रकाश मेहता, शिवचरण साव, राज कुमार मेहता, सुरेश सिंह यादव, कैलाश यादव, राजेंद्र प्रसाद, विनोद मेहता, विनोद राणा, राजेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट प्रभु कुमार राणा