कोतमा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कट कर मासूम की मौत,मां गंभीर रूप से घायल।

संवाददाता बृजेश मिश्रा
कोतमा के रेलवे स्टेशन में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जिसे देख कर देखने वालो की आंखे नम हो गई ये घटना इतनी खतरनाक थी की मौके पर उपस्थित लोगो की आंखे खुली की खुली रह गई एक मासूम ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है की मासूम बच्चा अपनी मां के साथ कोतमा रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 03 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था जिसके बाद ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से मां और बच्चा दोनो ट्रेन से फिसल गई जिससे बच्चा ट्रेन के नीचे जा फसा और कट कर मौत हो गई वही मां की हालत गंभीर है महिला का पैर फिसलने का कारड प्लेटफार्म की टूटी हुई टाइल्स और प्लेटफॉर्म की जर्जर स्थिति है कोतमा रेलवे स्टेशन जगह जगह से टूटी फूटी है जिसमे घटनाएं होने का खतरा बना ही रहता है, वही स्टेशन प्रबंधन कमियों को छुपाते हुए महिला और बच्चे की दुर्घटना ग्रस्त होने का कारड़ महिला के चलते हुए ट्रेन में चढ़ना बताया जा रहा है , वैसे घटना किसी भी वजह से हुई हो पर मासूम की जान जाना बेहद दुखद है ,प्रबंधन और प्रशासन को प्लेटफार्म को जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता है जिससे इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।