राजस्व महा अभियान में और तेजी लाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

रिपोर्टर.. जेपी यादव
उमरिया. कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने प्रदेश सरकार व्दारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत चिन्हित बिंदुओ नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्सा तरमीम, ई केवायसी तथा भू अभिलेख में सुधार के कार्य में तेजी लाई जाए । सभी राजस्व अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर लगाएं तथा विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से शत प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराएं । इस दौरान जो भी आवेदन प्राप्त होते है उन्हें आर सी एम एस में दर्ज किया जाए तथा उनका भी निराकरण सुनिश्चित किया जाए ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।