अपने सरल स्वभाव के लिए गांव में प्रसिद्ध है जनपद सदस्य वकार खान

रिपोर्ट निसार पठान
बाग – नगर में अपनी अलग पहचान बनाते हुए जनपद सदस्य प्रतिनिधि वकार खान गोल्डी ने यह साबित कर दिया की आपका सरल स्वभाव ओर आपका कार्य ही आपकी पहचान बना सकता है उसी व्यवहार पर दो बार लगातार बाग की जनपद सीट पर विजय पताका लहराया । पहली बार खुद जनपद सदस्य सीट पर लड़े थे ओर जीत दर्ज की वहीं दुसरी बार महिला सीट होने से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाकर दूसरी बार भी अपने कब्जे में जीत दर्ज करवाई ये खान का कार्यकाल ओर उनका व्यवहार हर वर्ग को एक ही नज़र से देखकर सभी के कामों को अंजाम देना अपने सरल स्वभाव से ओर अपने कार्य से हर वर्ग के दिल में अपनी जगह बनाई जिसका परिणाम भी खान को अच्छा मीला हालांकि क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के खास ओर दाहिने हाथ भी कहा जाता हे खान ने कभी शासन की योजनाओं में भेदभाव ना करते हुए जहां तक हो सका हर वर्ग के लोगो को उसका लाभ दिलाने भरपुर प्रयास किया ओर अपनी सक्रियता जनता के बीच बनाई रखी ।अपने ही समाज नहीं अपितु सर्व समाज सेवा में हमेशा अपनी तत्परता खान ने दिखलाई इसी लिए कहा जाता है व्यक्ति नाम से नहीं अपने कार्य से पहचाना जाता है ओर वह पुरी खुबी वकार खान मे नजर आती है ।