Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

आज का युवावर्ग अंधकार में जी रहा है, आत्मविश्वास ही सफलता का मूलमंत्र : पं. श्याम स्वरूप मनावत  

रिपोर्ट लोकेश मालविया

*पिपरिया नर्मदापुरम।* वर्तमान समय में युवा वर्ग का नैतिक एवं चारित्रिक पतन निरंतर हो रहा है जो चिंतनीय है। युवा हताशा के भाव में जी रहे हैं। इन परिस्थितियों से कई बार तो युवा हताश व हीन भाव से ग्रसित होकर आसामाजिक गतिविधियों में संलग्न हो जाते हैं । कई युवा आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते हैं तो कुछ नशे के आदि हो जाते हैं क्योंकि रास्ता कुछ नज़र नही आता। सनद रहे कि आपके हमारे हर छोटे-छोटे अच्छे काम भी हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। आत्मविश्वास सफ़लता की पहली सीढ़ी है। आत्मविश्वास सफलता का मूलमंत्र है, आत्मविश्वास के साथ किया गया हर कार्य सफलता की ओर लेकर जाएगा। युवा अवस्था एक ऐसी अवस्था है जिसमें जो ठान लो वह कर सकते हैं इसलिए इस अवस्था में हताशा एवं निराशा के भाव कतई नहीं होना चाहिए।

ये बात संकल्प क्लासेस में मानस मर्मज्ञ पं. श्री श्याम स्वरूप मनावत ने कही। पिपरिया के सेवाभावी एवं युवा कैरियर के लिए सतत प्रयासरत संगठन संकल्प फाउंडेशन की संकल्प क्लासेस में मंगलवार को चरित्र निर्माण एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । विषय पर प्रकाश डालने के लिए संकल्प क्लासेज में मानस मर्मज्ञ ओजस्वी वक्ता पं श्री श्याम स्वरूप मनावत उपस्थित हुए। जहाँ उन्होंने युवा चरित्र निर्माण पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों समेत नगर के समाजसेवी व सेवाभावी लोगों ने उपस्थित होकर युवा कैरियर मार्गदर्शन में दिए गए व्याख्यान को श्रवण किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर चौधरी, बलराम पाटर, चरण सिंह रघुवंशी, बलराम कुशवाहा तुलसीराम अहिरवार सहित व्यापारी संघ के अध्यक्ष भगवानदास अग्रवाल ,समाजसेवी सुखदेव सिंह कालोटी,आर्ट ऑफ लिविंग से आनंद सोडाणी तथा पूर्व सैनिक व उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक रिटायर्ड आर्मीमेन निरंजन वैष्णव ने बताया कि कथावाचक मनावर जी का मार्गदर्शन पाकर निश्चित ही विद्यार्थी हताशा के भाव से बाहर आकर अपने चरित्र और उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम के अंत में पंडित श्यामस्वरूप मनावर का संकल्प फाउंडेशन से जुड़े समस्त सदस्यों व विद्यार्थियों ने आशीर्वाद प्राप्तकर अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!