जगह-जगह गणपति बाबा की भक्ति में लीन भक्त

आलोट नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में गणपति बाबा की भक्ति में श्रद्धालु लीन हैं, शाम होते ही पंडालो में 56 भोग लगाकर धूमधाम से आरती की जा रही है पुरानी तहसील स्थित आलोट के राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश दरबार में मंगलवार शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया उक्त आयोजन में अजीत प्रेमचंद गुड्डू भी पहुंचे समिति के सदस्य द्वारा उनका स्वागत किया गया महाप्रसाद के लिए अजीत बोरासी द्वारा 5001 रुपए की नगद राशि दी गई l ऊपर ली टोली स्थित गणेश पंडाल में भी महा आरती की जा रही है बुधवार शाम को भोग लगाकर अजीत प्रेमचंद गुड्डू की ओर से माह आरती कराई गई है l नगर के कारगिल चौराहा स्थित गणेश मंदिर पर भक्तों की भीड़ लग रही है l पंडाल एवं मंदिरों को विद्युत सज्जा से सजाया गया है l
आज होगा विसर्जन
नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन ढोल बाजे के साथ चल समारोह निकालकर शिप्रा एवं चंबल नदी में किया
जाएगा l
लूट हफ्ता वसूली चोरी का खतरनाक आदतनअपराधी कंजर गिरफ्तार
आलोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट हत्या एवं चोरी का आदतन अपराधी कंजर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम को नागेश्वर उन्हेल मार्ग पर आलोट पुलिस ने विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी कंजर विनोद पिता राधेश्याम उम्र 21 वर्ष निवासी लाखा खेड़ी राजस्थान को गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देशन में एसडीओपी शाबेराअंसारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर की मुखबीर की सूचना पर विनोद पिता राधेश्याम कंजर निवासी लाखा खेड़ी को नागेश्वर उन्हेल मार्ग से गिरफ्तार किया है विनोद कंजर पर लूट चोरी हफ्ता वसूली मारपीट की धाराओं में आलोट एवं बरखेड़ा कला थाना में कई प्रकरण दर्ज है l पुलिस ने बुधवार को आरोपी कंजर को न्यायालय में पेश किया l न्यायालय से बरखेड़ा कला पुलिस पूछताछ के लिए लाई है l
रिपोर्ट सुनील चोपड़ा