धौलपुर के बसेड़ी थाना पुलिस ने दुष्कर्म का फरार आरोपी हरीराम किया गिरफ्तार

संवाददाता आर एस शर्मा
बसेड़ी – धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा आईपीएस के निर्देशन में एवं कमल कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी जिला धौलपुर व नरेन्द्र कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत सरमथुरा के निकटतम सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाधिकारी बृजेश मीना पुलिस निरीक्षक थाना बसेड़ी के नेतृत्व में दिनांक 05 अगस्त 2024 को दुष्कर्म के मुकदमा में फरार मुल्जिम हरीराम पुत्र लज्जाराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी सामन्तगढ थाना बढी बाजना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 24 मई 2024 को एक रिपोर्ट तहरीर रेशो पत्नी लालचन्द जाति भील उम्र 21 साल निवासी कोडापुरा थाना गढी बाजना जिला भरतपुर हाल निवासी डेरा जंगल फूसपुरा थाना बसेड़ी ने थाना पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय पेश की कि दिनांक 16 मई 2024 को आरोपी हरीराम ने पैप्सी कोकाकोला में नशीला पदार्थ पिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। इस पर मुकदमा आईपीसी में दर्ज कर थानाधिकारी बृजेश मीना पुलिस निरीक्षक द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इस अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी ने मय जाप्ता के दिनांक 05 अगस्त 2024 को दुष्कर्म के आरोपी हरीराम पुत्र लज्जाराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी सामन्तगढ थाना गढी बाजना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया।