आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी मनाया जाता है
रिपोर्टर,,, धीरज सिंह चंदेल
आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस तारतम में मध्य प्रदेश में भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है आदिवासी दिवस आदिवासी एकता एवं जागृति के लिए मनाया जाता है आदिवासी समाज बड़े हर्ष उल्लास से धूमधाम से यह दिन मनाते हैं मध्य प्रदेश आदिवासी बहुल राज्य है ऐसी स्थिति में 9 अगस्त को संपूर्ण मध्य प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित करने हेतु सौसर के आदिवासी बांधों के साथ सामाजिक लोगों ने मध्य प्रदेश राज्यपाल के नाम से मध्य प्रदेश में 9 अगस्त का अवकाश घोषित करनी हेतू ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोरेश्वर मसकोले अधिवक्ता रविशंकर धुर्वे मोरेश्वर धुर्वे हरिदास धुर्वे संजय आहके दिनेश भलावी रतन धुर्वे विनायक भलावी नामदेव इवनाती मनोज इरपाची अधिवक्ता सूर्यकांत ढोके दिनेश भकने खेमराज सोनकर गगन गोयल तथा अन्य सामाजिक बंधन अनुभाग्य अधिकारी सौसर को ज्ञापन दिया।