जैन मिलन ने आयुष विभाग के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन,
रिपोर्ट-राजेन्द्र तिवारी
दमोहः भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज, मुनिश्री सुब्रत सागर जी महाराज, के आशीर्वाद से भारतीय जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा के द्वारा जिला आयुष चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में नन्हे मंदिर जैन धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 250 से अधिक रोगियों को आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ राजकुमार पटेल, डॉ अनुराग कुमार, डॉ प्रियंका जैन, डॉ प्रियंका तारण, डॉ दिनेश पटेल ने निशुल्क परीक्षण कर परामर्श और दवाएं दी, शिविर की शुरुआत भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना से की गई, चिकित्सकों के साथ जैन मिलन के अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेम कुमार सराफ, इंजीनियर आर के जैन, दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई,पदम चंद जैन, क्षेत्रीय मंत्री कविता जैन, दिलेश चौधरी, सुधीर जैन डवलू, ऋषभ जैन,अरुण जैन, मुकेश जैन, संजीव शाकाहारी, आनंद जैन, महेन्द्र जैन सोमखेड़ा, सचिन्द्र जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की, चिकित्सकों और सभी जैन मिलन के पदाधिकारियों ने मुनि श्री प्रयोग सागर जी और मुनि श्री सुब्रत सागर जी का आशिर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम का संचालन अनिमेष सिंघई एवं आभार महेंद्र जैन सोमखेड़ा ने व्यक्त किया, डॉ राजकुमार पटेल ने मौसमी बीमारियों से बचने हेतु नियमित रूप से योग और आयुर्वेद को अपनाने की सलाह दी, इस चिकित्सा शिविर में नगर शाखा के सुबोध बजाज, जिनेन्द्र जैन, शैलेन्द्र मयूर, राकेश हरदुआ, आनंद जैन, शैलेन्द्र बजाज, राकेश हरदुआ, जवाहर जैन, राजेश ओशो,सबन सिल्वर,संजय सराफ, विकल्प जैन, अशोक जैन, जिनेन्द्र उस्ताज ,जिनेंद्र जै मंडला,अखलेश पंडितजी, सुनील वेजिटेरियन,डा एल सी जैन, ज्ञानेंद्र इटोरिया, आयुष कर्मचारी नूतन स्वामी,सौरभ सिंह,अनरत सिंह, चित्रेश गर्ग के साथ महिला जैन मिलन टंडन बगीचा, महिला जैन मिलन कांच मंदिर, महिला जैन मिलन नसिया मंदिर, जैन मिलन वरिष्ठ शाखा सहित नरेन्द्र जैन शक्ति अध्यक्ष आचार्य विद्यासागर गौशाला, त्यागी बृति भोजनशाला कमेटी, नवीन निराला अध्यक्ष श्री नन्हे मंदिर प्रबंध कारणी समिति का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ,