छोटेडोगर भंगाराम बाबा मेला में देवी देवताओं ने की मेले की ढाई परिक्रमा

रिपोर्टर खुमेश यादव
छोटेडोंगर/नारायणपुर: दिनांक 06.08.2024 मंगलवार को छोटेडोंगर के भंगाराम बाबा मंदिर के प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ । भंगाराम बाबा मंदिर में आये देवी देवताओं ने नगाड़ो के थाम पर शक्ति प्रदर्शन कर नाचते गाते मेला स्थल की ढाई परिक्रमा पूरी करते है तत्पश्चात मेले पहुंचे अंदरूनी क्षेत्रों के देवी-देवताओं एक दूसरे से मेल मिलाप करते हुए पूजा अर्चना कर भंगाराम बाबा का आशीर्वाद लेते हैं । मेला स्थल पर श्रद्धालु देवी देवता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं इस अवसर पर छोटे-बड़े व्यवसाई मेला स्थल पर अपने दुकान का संचालन करते हैं ।छोटेडोंगर सहित आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण इस मेले का सिरकत कर रोजमर्रा के सामानो सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी कर मेले का आनंद उठाते हैं इस एक दिन चलने वाली मेले में भंगाराम बाबा सहित क्षेत्र के देवी देवता मेला स्थल की परिक्रमा पूर्ण करने के बाद देवी देवता को अपने गृहग्राम के लिए रवाना हो गए।