गर्भवती महिला को खाट पर एम्बुलेंस तक पहुंचाया आधा किलो मीटर चले ग्रामीण, रास्ते में तीन फीट तक भरा पानी

रिपोर्ट,चतुर्भुज दुबे
दमोह के सूरजपुरा गांव में गर्भवती को एम्बुलेंस तक खाट पर ले जाना पड़ा। गांव के रास्ते में दो से तीन फीट तक पानी भरा है। गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार ने एम्बुलेंस को कॉल किया। एम्बुलेंस समय पर पमामला हटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दामोतीपुरा के सूरजपुरा गांव का है। यहां रहने वाली 35 साल की शीला रानी भील को प्रसव पीड़ा हुई। तकलीफ ज्यादा थी इसलिए परिजन ने उसे खाट पर लेटाया। तीन लोगों ने खाट को उठाया और एम्बुलेंस तक पहुंचे।
गांव के लोगों का कहना है कि 50 साल हो गए अधिकारी से लेकर नेताओं तक सबसे निवेदन कर चुके हैं। पंचायत के सरपंच भी समस्या जानते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।हुंच गई, लेकिन गांव से आधा किलो मीटर दूर पक्की सड़क पर खड़ी हो गई। पानी भरा होने से गांव तक नहीं जा पाई