नवागत कलेक्टर की नई पहल जनसुनवाई में निःशुल्क टाइप होंगे आवेदन आयुष विभाग के माध्यम से मिलेंगी सामान्य दवाइयां

रिपोर्ट अंकित बारोलिया
नवागत कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने एक नई पहल करते हुए जनसुनवाई में निःशुल्क आवेदन टाईप करने की सुविधा के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अब यहां आने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क आवेदन टाइप कराने की सुविधा मिलेगी।
जनसुनवाई स्थल पर ही कंप्यूटर, प्रिंटर लगाकर ऑपरेटर के द्वारा उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन टाईप कराके दिया जाएगा। जिससे कि वह अपनी समस्या संबंधित अधिकारी को जनसुनवाई में प्रस्तुत कर सकें। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि जनसुनवाई में संपूर्ण जिले से व्यक्ति अपनी समस्या के निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को आते हैं। शासन की मंशा है कि आवेदकों की समस्याओं का निराकरण एक सरल प्रक्रिया के माध्यम से हो सके। जिसके परिपेक्ष्य प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई स्थल पर कंप्यूटर, प्रिंटर एवं ऑपरेटर मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने बताया कि जनसुनवाई में आयूष विभाग के माध्यम से निःशुल्क सामान्य दवाइयां वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि, इसी प्रकार अन्य विभाग भी अपने विभाग की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारी आने वाले व्यक्तियों को दे सकते हैं। जिससे कि शासन की योजनाओं की व्यापक स्तर जानकारी मिल सकेगी।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे