माऊट एल्बूस 5,642 मीटर की ऊंचाई पर तिरंगा फहराने के लिए निकले प्रिंकेश जैन

रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
राजस्थान,नाथद्वारा । नाथद्वारा शहर के बेटे पर्वतारोही प्रिंकेश जैन अब एक नई ऊंचाई फतह करने के लिए निकले है। इससे पूर्व भी प्रिंकेश के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड और कई 6000 मीटर की चोटिया शामिल है।
प्रिंकेश आगामी 15 अगस्त को रूस, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माऊट एल्बूस 5,642 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहरायेगें। नगर के चेयरमैन मनीष राठी ने प्रिंकेश जैन को पर्वतारोहण की अग्रीम शुभकामनाए के साथ भारतीय ध्वज दे कर विदाई दी एवं साथ ही पार्षद विनोद बोहरा, दिपक जैन, हर्ष श्रीमाली ने भी उपना ओढाकर अग्रिम बधाई दी। प्रिंकेश में बताया ही इस अभीयान के तहत वो राजसमन्द के पहले व्यक्ती होंगे जो इस चोटी को फ़तह करेंगे एवं इसको वो कारगिल युद्ध के वीरों को समर्पित करेंगे।