कब बनेगी रोड कब मिलेगी सुविधा बीच टोला के आदिवासियों को

लांजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमारा के बीच टोला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां आने जाने के लिए रोड की सुविधा नहीं है बरसात में बच्चों को 2 किलोमीटर सिर्री स्कूल आने जाने में तकलीफ होती है ग्राम की पंच महोदय छत्तर सिंह मरावी ने बताया कि हम कई बार सीसी रोड की मांग की लेकिन आज तक हमें ना मुरम वाली रोड मिली नाही सीमेंट रोड उपलब्ध कराया गया जिससे हम ग्रामीण लोग परेशान से नजर आ रहा है
रिपोर्ट। रेखलाल उईके