महू में पत्रकार संघ सदस्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से खोया हुआ मोबाइल फोन असल धारक को लौटा कर किया सराहनीय कार्य

रिपोर्ट – स्वप्न सोलंकी
महू- जहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग तीव्र गति से बढ़ता ही जा रहा है, वही यदि इसका सदुपयोग किया जाए तो आश्चर्यजनक रूप से अच्छे और सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है। जिसके चलते सोशल मीडिया के माध्यम से एक सराहनीय कार्य का उदाहरण सामने आया है। दरअसल दो दिन पहले रात्रि समय में पत्रकार राजेश पिल्लै को एक स्मार्ट मोबाइल फोन रास्ते में पड़ा हुआ मिला। पत्रकार पिल्लै ने तुरंत ही मोबाइल फोन में दर्ज कॉन्टेक्ट्स के आधार पर मोबाइल के असल मालिक को तलाशने का प्रयास शुरु करने के साथ ही उन्होंने अविलंब मोबाइल फोन के फोटो सहित एक मैसेज सोशल मिडिया के कई ग्रुप में वायरल कर दिया, कुछ समय पश्चात महू निवासी दीपक पिता अशोक सेन, जो ड्रीमलैंड चौराहा के समीप दुकान संचालित करते है, उन्होंने पत्रकार राजेश पिल्लै को फोन पर उक्त खोए हुए मोबाइल को अपना बताया। इस दौरान पत्रकार पिल्लै ने दीपक को दूसरे दिन सुबह महू थाने पर बुलाकर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक बलवीर के समक्ष मोबाइल लौटा दिया। उक्त घटनाक्रम की जानकारी मौजूद आरक्षक द्वारा थाने के रजिस्टर में भी बतौर रिकॉर्ड उल्लेखित की गई। खोया हुआ मोबाइल पुनः सुरक्षित मिलने की खुशी दीपक सेन के चेहरे पर साफ झलक रही थी। मोबाइल मिलने के बाद दीपक ने पत्रकार पिल्लै का सहृदय धन्यवाद प्रेषित किया।