ई-रिक्शा में बैठकर जाम की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम सारस्वत शर्मा और एसडीओपी मोनिका सिंह

रिपोर्टर रवींद्र सिसोदिया
//मांडू में लगातार पर्यटकों को जाम की स्थिति से, परेशान होना पड़ता था इधर कलेक्टर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, पीथमपुर एसडीएम को कमान दी व्यवस्था सुधारने की, आज मंगलवार पूरे हमले के साथ मांडू की ट्रैफिक व्यवस्था और लगने वाले जाम छेत्र की व्यवस्था के रूट प्लान तैयार कर, व्यवस्था सुधारने की पहल आज से शुरू हो गई है।
मानसून सत्र की शुरुआत के बाद पर्यटन नगरी मांडू में पर्यटको के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में शनिवार रविवार को बड़ी संख्या में मांडू में पर्यटक पहुंचते हैं। लगातार दो सप्ताह से बड़ी संख्या में मांडू पर्यटकों को आने का क्रम शुरू हो चुका है। ऐसे में पार्किंग की अव्यवस्था को लेकर पर्यटकों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा यही वजह रही की बड़ी संख्या में पर्यटक जाम में फंसने के कारण यहां से निराश होकर बगैर भ्रमण करें अपने घर को लौट गए थे। यही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे पिछले रविवार मांडू पहुंचे थे ऐसे में उनका काफिला भी काफी देर तक जाम में फंसा रहा था। इस रविवार भी करीब 20हजार पर्यटक मांडू पहुंचे थे। ऐसे में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा और मांडू के सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई थी और घंटो पर्यटकों को जाम का सामना करना पड़ा इसी को लेकर को लेकर धामनोद समाचार में*मित्रता दिवस पर पर्यटकों की उम्मीदो पर फिरा पानी**बगैर भ्रमण करें मायूस होकर लोट पर्यटक* शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी।
इसी का परिणाम रहा की कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए मंगलवार को पीथमपुर अनुविभागीय अधिकारी शाश्वत शर्मा,धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, तहसीलदार राहुल गायकवाड, नगर पंचायत के सीएमओ लाल सिंह राठौर, उप यंत्री बलदेव सिंह ठाकुर सहित पूरा प्रशासनिक अमला मांडू पहुंचा।
● ई-रिक्शा में मैं बैठे प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाओं का लिया जाएजा जारी किए निर्देश
एसडीएम शाश्वत शर्मा,धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, तहसीलदार राहुल गायकवाड, नगर पंचायत के सीएमओ लाल सिंह राठौर, ई-रिक्शा में बैठकर रूपमती महल, जामा मस्जिद, होसंगशाह महल, इको पॉइंट, जहाज महल आदि स्थानों पर ई रिक्शा से भ्रमण करते हुए पार्किंग व्यवस्थाओं को लेकर रूट प्लान बनाया एवं निर्देश जारी किए। नगर परिषद द्वारा फ्लेक्स लगाकर पार्किंग व्यवस्थाओं को बताया जाएगा साथ ही सेल्फी लेने के चक्कर में डेंजर जोन पर जाने वाले पर्यटकों को भी फ्लेक्स के माध्यम से अलर्ट किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देष के बाद अनुविभागीय अधिकारी श्री शाष्वत शर्मा अनुविभागी पुलिस अधिकारी मोनिका सिंह के साथ नायब तहसीलदार नालछा श्री राहुल गायकवाड मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लालसिंह राठौर उपयंत्री श्री बलदेवसिंह ठाकुर ए.एस.आई. श्री अनिल वर्मा के साथ नगर परिषद् पुलिस राजस्व विभाग के अमले ने आज माण्डू में पर्यटको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आने वाले समय में पर्यटको को कोई असुविधा न हो इसे लेकर आज माण्डू घाट क्षेत्र माण्डू के ऐतिहासिक दरवाजों, माण्डू नगर के प्रमुख क्षेत्रों के साथ जहाजमहल, रानीरूपमति मार्ग, नीलकण्ठेषवर मार्ग का दौरा किया । इस दौरान उन्होने स्थानीय नागरिको से सुझाव लिये और माण्डू में पर्यटको की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक प्लान तैयार किया गया। इसके तहत्
01- माण्डू घाट क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक आलमगीर दरवाजे के दौनो तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगे।
02- इसी तरह भंगी दरवाजे गाडी दरवाजे पर भी पर्यटको की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात रहेगें। ऐतिहासिक दरवाजों के आसपास रेफलेक्टर लगाये जायेगें ताकि खतरनाक घाट में ऐतिहासिक दरवाजों को दोनो और से पर्यटक आसानी से देख सके ताकि किसी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना न हो।
03- टोलगेट पर वाहनो का जाम न लगे इस हेतु ठेकेदार को निर्देषित किया गया।
04- रूट प्लानिंग की गई इसके तहत माण्डू के मुख्य चैराहे पर संकेतक और स्थानों की जानकारी प्रदान करने वाले महत्वपूर्ण फ्लेक्स लगाये जायेगे साथ ही खतरनाक स्थानों पर जहा पर पर्यटक जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते है वहा पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती के साथ सुचना बोर्ड लगवाये जायेगे।
05- नवीन रूट प्लानिंग के तहत् माण्डू के मुख्य चैराहे से रानीरूपमति महल तक मार्ग एकांकी रहेगा। पी.डब्ल्यू.डी. के सामने से नीलेण्ठेष्वर महादेव मंदिर की ओर वाहनों का प्रस्थान रहेगा। उसके बाद जहाजमहल से मुख्य चैराहे से होते हुए वाहन धार रोड की ओर प्रस्थान करेगें।
06- महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात को सुगम बनाये रखने हेतु जगह आवष्यक जगहों पर बैरिकेटिंग लगाई जाएगी।
07- जहाजमहल की ओर जाने वाले सैलानियों के वाहन नगर परिषद् के सामने पार्किग पर पार्क रहेगे। जामीमस्जिद के लिए पदोर पार्किंग रहेगा। नीलकण्ठ महादेव मंदिर के उपर स्थित पार्किंग पर वाहन पार्क होगे। रानीरूपमति जाने वाले सैलानियों के वाहन रेवाकुण्ड के नीचे बगीचे में पार्किंग रखा गया है। और जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढी माण्डव की र्पािर्कग पर वाहन पार्क कर सकेगें।
08- स्थानीय पुलिस के साथ धार से पुलिस बल व्यवस्थाओ को सुगम बनाने के लिए भेजा जाएगा।
09- नगरीय क्षेत्र में पर्यटको के वाहन ना फसे इसके लिए स्थानीय व्यवसायियो व नागरिको को अपने वाहन नियत पार्किंग पर खडे रखने के साथ व बाहर रखी अनावष्यक सामग्री तत्काल हटाने के लिए मुनादी करने के निर्देष दिये।
10- महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्यटको की सुरक्षा के लिए एस.डी.ओ.पी. धामनोंद, थाना प्रभारी माण्डव बीट प्रभारी माण्डव के नम्बर के बोर्ड लगाये जाएगे। सभी विभाग आपसी सामंजस्य से व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये ऐसे निर्देष अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिये गये।