10 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का निदेशक गिरफ्तार.

रिपोर्ट : जे के मिश्र,
बिलासपुर: पुलिस ने चिटफंड ठगी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले और छह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉली विनय अशोक धर्मे ने कंबाइन इन्फ्रा रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी की थी। इस कंपनी के माध्यम से उसने कई लोगों को झांसा देकर 10 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
आरोपी के खिलाफ बिलासपुर जिले में सात और बेमेतरा जिले में एक मामला दर्ज था। आरोपी अरुण कुमार देश के विभिन्न शहरों जैसे डिंडोरी, मंडला, बलाघाट, नागपुर, बैतूल में छुपकर पुलिस को गुमराह करता रहा। वर्तमान में वह राजस्थान के अजमेर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था।
सूचना मिलने पर बिलासपुर पुलिस ने एक टीम बनाकर भोपाल में आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ देशभर में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया। फिलहाल, आरोपी अरुण कुमार धर्मे को माननीय न्यायालय द्वारा बिलासपुर भेजा गया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।