विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम पर नालछा में आदिवासी समाज जयस द्वारा निकाली रैली

रिपोर्ट विकास कुशवाह
नालछा/नालछा में आदिवासी समुदाय जयस द्वारा9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को साप्ताहिक रूप से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को दोपहर 1 बजे नालछा शिव घाट से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए और रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं युवा शामिल थे। विभिन्न मंचों के साथ रैली का स्वागत किया गया।
नालछा नदी के पास शिव घाट से रैली का शुभारंभ हुआ रैली मुख्य बाजार होते हुए रवाना हुए। इस रैली में बगी , डीजे के साथ महापुरुषों के चित्र टंट्या भील, बिरसा मुंडा, राणा पूंजा भील, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की झांकी का आकर्षण रहा।साथ ही सफेद झंडे लेकर भीलप्रदेश की मांग की गई। विभिन्न मंचों के माध्यम से रैली का स्वागत किया गया।
दोपहर 3:00 बजे तैलन टेकरी पहुंचकर आम सभा कर सामाजिक विषय व मुद्दों पर विचार-मंथन किया गया, जिसमें विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रमुख शामिल रहे। महारैली में हजारों आदिवासी समाजजन शामिल हुए।