मुंबई की 36 सीटाें पर क्या होगी राजनीतिक रणनिती, किसी को-कितनी मिल सकती हैं सीटे ?

रिपोर्टर-संजय मस्कर
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। बीजेपी के अगुवाई वाली महायुति ने सत्ता में वापसी के लिए राज्य की 126 शहरी सीटों पर विशेष फोकस करने की रणनीति बनाई है। इस सब के बीच मुंबई की 36 सीटों पर क्या तस्वीर खरी हौ सकती है, इसका एक सर्वे सामने आया है।
लोकसभा चुनावों के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी शुरू हो गई है। सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास आघाड़ी के घटक दलों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है। दोनों गठबंधनों में सीट की अंदरखाने दावेदारी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 36 सीटें मुंबई में हैं। राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने भी मुंबई की 16 सीटों पर चुनाव लड़ने के उम्मीदवार तय कर लिए हैं लेकिन इस सब के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक विश्लेषक के साथ मुंबई की 36 सीटों सर्वे साझा किया है। इसमें सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास आघाडी के बीच कड़ी टक्कर होने की तस्वीर उभरी है।
लोकसभा में महाविकास आघाङी ने मारी थी बाजी-
लोकसभा चुनावों में मुंबई की छह सीटों में तीन सीटों पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को जीत मिली थी। एक-एक सीट बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और कांग्रेस को मिली थी। ऐसे में महाविकास आघाडी को कुल चार सीटों पर जीत मिली थी। इतना ही नहीं मुंबई नॉर्थ वेस्ट में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के कैंडिडेट अमोल कीर्तिकर सिर्फ 48 वोटों से हारे थे। मुंबई की 36 विधानसभा सीटों के ताजा सर्वे में 17 सीटें महाविकास आघाडी को मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि 13 सीटों पर महायुति को जीत मिल सकती है। छह सीटों पर कड़ी टक्कर सामने आई है। सर्वे ने कहा गया है कि मुंबई में जून के आखिर तक 18 सीटें महाविकास आघाडी को मिल रही थीं जबकि 16 सीटें महायुति को मिल रही थी। सिर्फ दो सीटों पर कड़ा मुकाबला था, लेकिन अब छह सीटों पर कांटे की टक्कर होने की संभावना सामने आई है।
जुलाई, 2024 के आखिर तक क्या रहा मुंबई की सीटों का मूड
क्र. सं. विधानसभा सीट जीत की संभावना 2019 में कौन जीता था
1 बोरीवली महायुति सुनील राणे, बीजेपी
2 दहिसर महायुति मनीष चौधरी, बीजेपी
3 मागाठणे महायुति प्रकाश सुर्वे, शिवसेना
4 कांदिवली पूर्व अतुल भातखलकर, बीजेपी
5 चारकोप महायुति योगेश सागर, बीजेपी
6 मलाड पश्चिम एमवीए असलम शेख, कांग्रेस
7 जोगेश्वरी ईस्ट महायुति रवींद्र वायकर, शिवसेना
8 डिंडोशी एमवीए सुनील प्रभु, शिवसेना
9 गोरेगांव महायुति विद्या ठाकुर, बीजेपी
10 वर्सोवा कठिन भारती लवेकर, बीजेपी
11 अंधेरी वेस्ट कठिन अमित साटम, बीजेपी
12 अंधेरी पूर्व महायुति रमेश लटके, शिवसेना
13 मुलुंड महायुति मिहिर कोटेचा, बीजेपी
14 विक्रोली एमवीए सुनील राउत, शिवसेना
15 भांडुप वेस्ट कठिन रमेश कारगांवकर, शिवसेना
16 घाटकोपर वेस्ट एमवीए राम कदम, बीजेपी
17 घाटकोपर ईस्ट महायुति पराग शाह, बीजेपी
18 मानखुर्द एमवीए अबु आजमी, समाजवादी पार्टी
19 विले पार्ले महायुति पराग अलवणी, बीजेपी
20 कांदीवली एमवीए दिलीप लांडे, शिवसेना
21 कुर्ला एमवीए मंगेश कुडालकर, शिवसेना
22 कलिना एमवीए संजय पोतनीस, शिवसेना
23 बांद्रा पूर्व एमवीए जिशान सिद्दीकी, कांग्रेस
24 बांद्रा पश्चिम कठिन आशीष शेलार, बीजेपी
25 अणुशक्ति नगर नवाब मलिक नवाब मलिक, एनसीपी
26 चेंबूर एमवीए प्रकाश फातर्पेकर, शिवसेना
27 सायन कोलीवाड़ा एमवीए कैप्टन तमिल सेलवन, बीजेपी
28 धारावी एमवीए वर्षा गायकवाड़, कांग्रेस
29 माहिम एमवीए सदा सरवणकर, शिवसेना
30 वडाला महायुति कालिदास काेलंबकर, बीजेपी
31 शिवडी एमवीए अजय चौधरी शिवसेना
32 वर्ली एमवीए आदित्य ठाकरे, शिवसेना
33 बायकुला एमवीए यामिनी जाधव, शिवसेना
34 मालाबार हिल महायुति मंगल प्रभात लाेढ़ा,बीजेपी
35 मुंबादेवी एमवीए अमीन पटेल, कांग्रेस
36 कोलाबा कठिन राहुल नार्वेकर, बीजेपी
2019 में मुंबई में किसी ने कितनी सीटें जीतीं?
मुंबई में 2019 विधानसभा में महायुति को की 36 में से 19 सीटों पर शिवसेना ने जीत हासिल की थी। 2019 में कांग्रेस ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी को सिर्फ 4 सीटों पर ही जीत मिली थी। एक सीट पर एनसीपी और एक सीट पर समाजवादी पार्टी जीती थी। बाकी की 11 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। 2024 के विधानसभा चुनावों में मुंबई की 36 सीटों को लेकर इसीलिए घमासान होने के आसार हैं क्योंकि जो मुंबई में ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेगा। उसे बीएमसी चुनावों के लिए मनौवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी।