सीएमओ प्रभु शंकर खरे ने किया बनखिरिया तालाब का निरीक्षण

बनखिरिया – नगर परिषद बड़ोदिया कला के वार्ड क्रमांक 12 बिरसा मुंडा वार्ड बनखिरिया में सीएमओ प्रभु शंकर खरे पहुंचे उन्होंने तालाब का निरीक्षण किया एवं उन्होंने बताया कि सुनने में आया है कि कुछ लोग यहां पर तालाब पर मोटर लगाकर पानी निकालते हैं जिससे कि तालाब का वाटर लेवल कम हो जाता है एवं ग्रामीणों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है इसी के चलते सीएमओ ने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति तालाब में मोटर डालते हुए पाया जाता है उसकी मोटर को तुरंत जप्त किया जाएगा एवं उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर सीएमओ प्रभु शंकर खरे धनी अहिरवार बाबू
श्री केसरी सिंह जी पार्षद तारेंद्र सिंह आनंद सिंह सत्येंद्र सिंह अमन सिंह कुंजी आदिवासी उपस्थित रहे
रिपोर्ट महेंद्र पाण्डेय