जिला मुख्यालय जाने के लिए 20 गांवो के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चो को कीचड़ भरी सड़क से होकर जाना पड़ता है।

संवाददाता – दीपक गावड़े।
चारामा – ब्लॉक के लगभग 20 गांवों के ग्रामीण,कॉलेज बच्चों एवं कर्मचारियों को रोजाना जिला मुख्यालय जाने के लिए ग्राम खैरवाही से केकतीपारा की दूरी कम होने से लोग इस रास्ते से जाते है। खैरवाही और केकतीपारा इन दोनो गांवो के बिच लगभग 4 कि.मी. मुरुम की कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है,वहाँ भी इतनी बड़ी – बड़ी गड्डे हो गये है। जहाँ चार पहिए वाहन तो दूर दो पहिए वाहनों से भी जाना मुश्किल होता है। कई बार लोग गिर कर चोटिल तक हो जाते है। वहीं क्षेत्र में जिले से लेकर जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि रहते है। उसके बावजूद इस तरह सड़क की स्थिति देखकर लगता है, की उन्हें क्षेत्र की जानता की समस्या केवल और केवल चुनाव के समय ही नज़र आता है ।ग्रामीणों के द्वारा सैकड़ों बार जनप्रतिनिधियों से सड़क की हाल से अवगत कराने के बावजूद किसी भी प्रकार के बारिश से पहले सड़क के गड्डो को भर कर मरम्मत कार्य नहीं किया जाता। जिससे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश में सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं है। आखिर कब तक लोग जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या से अवगत करते रहेंगे और उन्हे हमेशा आश्वाशन मिलता रहेगा। या फिर उनका समस्या का कभी हल हो पायेगा।