जहां से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने की नारी सम्मान योजना की घोषणा, वहीं से भाजपा ने एक महिला को प्रत्याशी बनाकर किया लाडली बहना योजना को साकार करने का प्रयास

*जहां से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने की नारी सम्मान योजना की घोषणा, वहीं से भाजपा जिले की परासिया और अमरवाड़ा विधानसभा से क्रमशः ज्योति डेहरिया और मोनिका बट्टी को भाजपा ने बनाया अपना प्रत्याशी
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) – भाजपा ने अपनी जो 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है उसमें उसने महिलाओं के लिए लाऐ गए महिला आरक्षण बिल की सार्थकता को दर्शाने का भरसक प्रयास किया है। जिसमें छिंदवाड़ा जिले की परासिया और अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो महिलाओं को टिकट दी गई है। आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा क्षेत्र से अपने सांसद पुत्र नकुलनाथ एवं पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ मंच से नारी सम्मान योजना लाने की बात कही है, इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नहले पर भाजपा ने अपना डाला फेंकते हुए एक महिला ज्योति डेहरिया को अपना प्रत्याशी बनाकर लाडली बहन योजना और महिला आरक्षण बिल की सार्थकता को सिद्ध करने का प्रयास किया है। दिलचस्प बात यह है कि छिंदवाड़ा जिले के लिए शायद यह पहला मौका होगा कि जब किसी पार्टी ने दो महिलाओं को एक साथ दो विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। देखा जाए तो लाडली बहना योजना के बाद से लगातार भाजपा महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने दो-दो महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाकर यह साबित करने की कोशिश की है कि भाजपा महिलाओं को बराबरी का हक दे रही है।
*भाजपा इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा सकती है -*
आपको ज्ञात हो कि सन्निकट चुनाव में भाजपा ने दो महिलाओं को पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में अपना प्रत्याशी बनाया है। वह भी ऐसे समय में जबकि केंद्र सरकार के द्वारा महिला आरक्षण बिल सदन में पारित किया गया है। तब इस बात को समझा जा सकता है कि आगामी चुनाव में भाजपा इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा सकती है। क्योंकि दो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में होगी और लाडली बहना योजना को लेकर इन दोनों प्रत्याशियों को पार्टी लाडली बहनों को साधने का काम करेगी, ताकि विधानसभा चुनावों में जिले सहित पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश दिया जा सके। यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की रणनीति के बाद क्या कांग्रेस भी अब किसी एक विधानसभा क्षेत्र से किसी महिला को अपना उम्मीदवार घोषित कर नारी सम्मान योजना की घोषणा को सार्थकता प्रदान करने की कोशिश करेगी और जिस तरीके से परासिया में प्रिया नाथ को मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते देखा गया तब ऐसे कयास लगना आम है, कि क्या प्रिया नाथ छिंदवाड़ा जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं?
रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर