संकुल सुंद्रावन में धूम धाम से मनाया गया पालक शिक्षक मेगा बैठक।

रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर/ पलारी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को संकुल केंद्र सुंद्रावन के हाई स्कूल सुंद्रावन में पालक शिक्षक मेगा बैठक बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में पालक गण शामिल हुआ। छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। संकुल समन्वयक विक्रम राय के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं को शिक्षकों द्वारा विस्तार से पालकों, जनप्रतिनिधि को बताया गया। छग. में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक हुआ। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2020 के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पालक शिक्षक और बालक को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान में सिर्फ शिक्षक और बालक जुड़े थे लेकिन इस कार्यक्रम में पालकों को सरकारी स्कूलों से जोड़ना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बैठक में उपस्थित समस्त पालकों को बच्चो की स्थिति और स्कूलों में चल रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में पालकों का सम्मान किया गया साथ पत्रकार भाई नीलकमल आजाद जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस बैठक में 272 पालक, 22 नागरिक तथा 72 लोगो को दीक्षा एप और ई जादुई पिटारा डाउनलोड कराया गया। 13 काउंसलर के द्वारा पालकों को व्याख्यान दिया गया। सभी स्कूलों ने मिलकर न्योता भोज कराया।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे, जनपद सदस्य रानी भीष्मदेव सोनवानी, सुंद्रावन सरपंच रूपेंद्र चतुर्वेदी, गबौद सरपंच नानक वर्मा, लटेरा सरपंच रविकुमार बंजारे, पत्रकार नीलकमल आजाद एव ग्राम सुंद्रावन, सुंद्री, मतवारी, गबौद और लटेरा के पालक शामिल हुआ। संकुल प्राचार्य अशोक वर्मा के द्वारा सभी पालकों, जनप्रतिनिधियो, अधिकारी कर्मचारी और उपस्थित समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संचालन पुरण साहू और कविता कुर्वे के द्वारा किया गया।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य अशोक वर्मा, संकुल समन्वयक एवम संकुल समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय, हुलेश साहू, उमेश वर्मा, अशोक साहू, ओमप्रकाश कुर्रे, पुरण लाल साहू, अन्नपूर्णा ध्रुव, लीना चंद्राकर, कौशील्य सोनकेवरे, सोनू सिंह राजपूत, सावित्री वर्मा, भुवन लाल कोशरिया, योगेश चंद्राकर, दानेश्वर साहू, महेश्वरी वर्मा, नरेंद्र मानिकपुरी,पवन मांडले, कामदेव चक्रधारी, तुलाराम मनहरे, भेखलाल साहू, संजय चंद्राकर, रजत टोप्पो, कविता कुर्वे, लीलावती ध्रुव, टीकम दीवान, दिलीप वर्मा, खूमेंद्र वर्मा, दीनबंधु पटेल, नरेश वर्मा एवम बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पालक, शिक्षक और छात्र शामिल हुए।