अंग्रेजी शराब दुकान हर्रई नगर के कई वार्डों में कुछियों में बिक रही है शराब अवैध रूप से

नगर के अनेक वार्डों में अवैध रूप से बेची जा रही है शराब प्रशासन आंख में पट्टी बांध के बैठा हुआ है
शराब के ठेकेदार अवैध रूप से चला रहे हैं दुकान हर्रई मै ठेकेदार कर्मचारी खुले शब्दों में बोलते हैं प्रशासन को कमीशन जाता है आखिर क्षेत्र में कब तक चलेगी अवैध रूप से कालाबाजारी लाखों रुपए की मोटी रकम आबकारी विभाग को पहुंचती है जहां तक की ठेकेदार की कर्मचारियों ने यह भी कहा जहां लगे वहां शिकायत कर लो क्षेत्रीय अधिकारी हर्रई तहसीलदार प्रभारी थाना प्रभारी अवैध तस्करी के ऊपर नजर डालें क्षेत्र के कई ढाबों में अवैध रूप से बेची जा रही है शराब सेल्स मैनेजर राकेश राय ने यह भी कहा है हर्रई विभाग बिकाऊ है न्यू मार्केट बस स्टैंड के सभी व्यापारी ने कई बार प्रशासन को शराब दुकान के खिलाफ ज्ञापन भी दिया गया है नगर की जनता का कहना है शराब दुकान शहर से बाहर जानी चाहिए समाज का माहौल खराब होता है क्षेत्र की जनता ने कई बार जनप्रतिनिधियों से भी शराब दुकान हटाने के मामले में गुहार लगाई लेकिन मामले में कोई ध्यान नहीं दे रहा है आखिर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कब तक चलेगी शराब ठेकेदारों की कालाबाजारी
रिपोर्टर बिपलू नायकवार