धर्ममय वातावरण में महिला मंडली ने कलश यात्रा निकाली

रिपोर्ट दिनेश समाधान
बिस्टान।नगर के नवलपुरा वार्ड स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से महिला मंडली ने कलश यात्रा निकाली।इसके पूर्व इंद्रावती नदी से कलशों में जल भरकर मंडली ने भगवान महादेव का विशेष पूजन किया।तत्पश्चात हर हर महादेव के जयघोष के साथ कलश यात्रा ने रवानगी ली।यात्रा में महिलाएं और बच्चे झांझ मंजीरों पर भजन प्रस्तुतियां देते हुए थिरक रहे थे।यात्रा नवलपुरा से बस स्टेंड, बन्हेर रोड तिराहा होते हुए गायत्री शक्ति पीठ पर पहुंची।यहां कावड़ यात्रा का समापन हुआ।मां गायत्री,सजल प्रज्ञा,प्रखर प्रज्ञा का पूजन अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामनाएं की गई।इस धर्ममय आयोजन में सुनीता पंवार,सलोनी पगारे,कल्पना दीक्षित,अनीता चौहान,सुषमा वसाले,अरुणा कुमावत,राधा ठाकुर,नीतू कुमावत,बसु भास्करे,तारा खटवासे सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया।