रोजगार मेले में मिलेगा 400 से अधिक महिलाओं को रोजगार
29 सितंबर को बैतूल में लगेगा रोजगार मेला
बैतूल| शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 29 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में वर्धमान फ्रेबिक्स बुदनी जिला सीहोर में प्रोडक्शन ट्रेनी के 400 पदों पर 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग की युवतियों की भर्ती की जाएगी। कक्षा पांचवी, आठवी, दसवी या बारहवी उत्तीर्ण युवतियां रोजगार मेले का लाभ ले सकती हैं।
प्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमा एवं प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि संस्था से उत्तीर्ण हो चुकी प्रशिक्षणार्थियों एवं जिले से सभी जॉब की इच्छुक युवतियोंं को रोजगार मेले में अपनी अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी और 4 फोटो लाना अनिवार्य है। वर्धमान फेब्रिक्स कंपनी के प्रतिनिधि एवं आईआर विभाग के अधिकारी श्री अजय मालवी ने बताया कि इस मेले में चयनित युवतियों को आगामी सप्ताह में नौकरी ज्वाइन करने के लिए कंपनी के खर्च पर बैतूल महिला आईटीआई से बुदनी ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी जा रही है।
रिपोर्ट – कौशल कुमार घोड़के