ऑल इंडिया बुच्ची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भिंड के सुमित और रामवीर चयनित

रिपोर्ट करनसिंह
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज घोषित बीसीसीआई द्वारा तमिलनाडु में 15 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले ऑल इंडिया बुच्ची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में भिंड के क्रिकेटर सुमित कुशवाहा और रामवीर सिंह गुर्जर का चयन हुआ है। वर्तमान में दोनों खिलाड़ी इंदौर में आयोजित एमपीसीए प्रशिक्षण कैंप में भाग ले रहे हैं। सुमित कुशवाहा का गत वर्ष बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा था। तेज बोलर रामवीर सिंह का चयन इस टूर्नामेंट में पहली बार हुआ है। मध्य प्रदेश टीम आने वाली 12 अगस्त को टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु तमिलनाडु रवाना होगी l
सुमित और रामवीर के चयन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी पूर्व विधायक , सचिव दिनेश चतुर्वेदी व प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे सहित सभी साथी और सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी है। ज्ञात हो कि भिंड जिले के आधा दर्जन से अधिक क्रिकेटर इन दिनों एमपीसीए द्वारा इंदौर में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में भाग ले रहे हैं
*नवोदित क्रिकेटरों का से 8 रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त तक*
जिला क्रिकेट एसोसिएशन भिंड द्वारा आगामी सत्र वर्ष 2024 और 25 के लिए सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिका क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक स्थानीय चौधरी दिलीप सिंह लॉ कॉलेज लहार रोड भिंड पर दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक किया जा रहा है जो भी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हो वह सभी अपने-अपने मूल दस्तावेज आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन
समग्र आईडी
पिछले तीन वर्ष की मार्कशीट
दो पासपोर्ट साइज के फोटो साथ लेकर आए l यह जानकारी प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे के द्वारा दी गई।
श्री कटारे ने बताया कि चंबल डिवीजन और एमपीसीए द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।