ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का महाशिवरात्रि समिति द्वारा स्वागत

पटेरा। नगर पटेरा में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाला गया।आज हुजूर सल्लाहो अलैहे वसल्लम नबी के जन्मदिन पर पटेरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। जिसमें पटेरा नगर के एवम आसपास के समस्त ग्रामो के लोग नजर आए।जिसमें महाशिवरात्रि उत्सव समिति द्वारा जल पानी एवं टॉफी चॉकलेट मिष्ठान सभी लोगो को वितरित कर मुबारकबाद दी।।जिसमे समिती सदस्य राजू आचार्य, शिवा ताम्रकार, शुभम सोनी,सत्यम सिंह,लवकेश पटेल, नरेंद्र सोनी, अमन ताम्रकार,सर्वेंद्र सिंह, बिक्की ताम्रकार, सचिन नामदेव,मोहन ताम्रकार,रवि सिंह, प्रियांशु शिवम,मुकेश,रीतू एवं सभी समिति सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर बालसिंह आदिवासी