नवनियुक्त थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने ने संभाला पद, सरपंच संघ ने किया अभिनंदन

रिपोर्टर मनीष पटैय्या
आठनेर :- पुलिस थाना आठनेर क्षेत्र में किसी भी समाज विरोधी तत्व को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। कानून की अनदेखी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। यह बात थाना आठनेर में नवनियुक्त थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने सरपंच सघ से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जाएगी व नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने काम के संबंध में उनको किसी भी समय मिल सकते हैं। पुलिस थाने में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान किया जाएगा व कानून को मजाक समझने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। साथ हि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले वाद विवाद को लेकर के संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के सरपंच से इस विषय में चर्चा की जाए उसी के बाद प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की जाए इस विषय पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेंद्र उयके, रामा इवने ,उमेश कुमरे , सुखदेव माकोडें, श्रीमती पुनिता कवडे, श्रीमती मालती कास्देकर, उमेश वटके,राम कुमार, श्रीमती निशा धुर्वे सहित 44 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे प्रमुख रूप से मौजूद रहे